Indian Website:-Get new current news,Gadgets,Blogger templates,create a free blog,get gov.latest updates,tips & trick

Saturday 18 April 2020

Pen card kaise banaye .? pen card ke liye jauri document


हेल्लो दोस्तों आज हम इस बात पर बात करेगे कि पेन कार्ड को कैसे बनवाए और उसे ऑनलाइन कैसे apply करे आज हम इसे बनवाने के सबसे आसन तरीके के बारे में जानेगे कि पेन कार्ड को कैसे apply कर सकते है|

Pen card kaise banaye .?


जैसा कि आप सभी ने ये पेन कार्ड के बारे में कई बार सुना होगा और ये भी कई बार देखा होगा कि हमारे देश में पेन कार्ड का बहुत ही अधिक महत्व है ये एक सरकारी दस्तावेज है जो कि बहुत जगह पर काम आता है और आज के वक्त में पेन कार्ड सभी के लिए जरुरी है क्यूकि पेन कार्ड के बिना आज के वक्त में कोई भी काम नहीं होता | 
Pen card kaise banaye ..? pen card ke liye online apply kese kare- pan card online आवेदन से जुडी साडी जानकारी in Hindi Update



पेन कार्ड का इस्तेमाल बैंक account खुलवाने,cash deposit करने, Financial Transaction के लिए बहुत ही जरुरी दस्तावेज है| यह एक id कार्ड के रूप में भी काम आता है| 

इससे पहले हम इसे बनवाने के बारे में बात करे उससे पहले हम ये जान लेते है कि ये “पेन कार्ड होता क्या है...?” 

Pan कार्ड क्या होता है...?


पेन कार्ड का पूरा नाम “Permanent Account Number” है| पेन कार्ड एक बहुत ही जरुरी सरकारी दस्तावेज होता है और सभी तरह के Financial Transaction के काम आता है वो कोई सरकारी काम हो या फिर निजी ये सभी काम में आता है| पेन कार्ड में 10 डिजिट के नंबर होते है जिसमे English और math दोनों नंबर मिक्स होते है जो कि Income Tax Department (आयकर विभाग) के द्वारा जारी किये जाते है| यह प्रकिर्या Central Board For Direct Taxes (CBDT) के अधीन आती है| 1 जनवरी 2005 से किसी भी सरकारी चालन के साथ पेन कार्ड का दिखाना अनिवार्य हो गया है और आज के टाइम में पेन कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन वॉलेट जैसे कि Paytm Phonepay इत्यादि में KYC के रूप में भी होता है यदि आप कोई ऑनलाइन सामान मंगवाते हो तो भी आपको पेन कार्ड कि बहुत जरुरत पड़ती है| 


Pen card kaise banaye ..? pen card ke liye online apply kese kare- pan card online आवेदन से जुडी साडी जानकारी in Hindi Update



पेन कार्ड एक दम आपके ATM कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैसा होता है जिस पर आपका नाम DOB पिता का नाम और आपके हस्ताक्षर होते है और आपका फोटो भी इस पर लगा होता है| पेन कार्ड एक ऐसा id कार्ड होता है जो कि हमारे आर्थिक लेनदेन में बहुत ही फायेदेमंद होता है| 

Pan card kaise banaye :-


पेन कार्ड बनवाना बहुत ही आसन है इसके कुछ आसन से तरीके है जैसे कि आप ऑफलाइन पेन कार्ड apply करने के लिए आपको form 49a भरना होगा जिसे आप इंटरनेट से income tax department कि वेबसाइट से download कर सकते है| और ये form आपको आपके किसी आस पास कि ऑनलाइन शॉप पर मिल सकता है income tax department ने सुविधा सभी शेहरो में उपलब्ध करवा रखी है| पेन कार्ड apply करने का सबसे आसन तरीका ऑनलाइन apply करना है आईये जानते है कि पेन कार्ड को ऑनलाइन कैसे apply करते है|


Pen card kaise banaye ..? pen card ke liye online apply kese kare- pan card online आवेदन से जुडी साडी जानकारी in Hindi Update


Pan card online apply kaise kare:-




पेन कार्ड को ऑनलाइन apply करने के लिए हमें सबसे पहले(National Securities Depository) NSDI कि वेबसाइट पर जाना होगा इस वेबसाइट पर आप पेन कार्ड को apply कर सकते है| इसके लिए आपको in Step को follow करना होगा|

  • पेन कार्ड ऑनलाइन apply करने के लिए NSDI कि वेबसाइट पर जाना होगा|

  • फिर इस साईट पर जाने के बाद apply For A New Pan को Select करे|

  • फिर Individual पर क्लिक करे अब आपके सामने एक form आ जायेगा| जिसे हमें भरना होगा

  • form में आपको आपका नाम,पिता का नाम,घर का पता, ऊम्र जेंडर आदि कि जानकारी उसमे भरनी होगी|

  • अब आपको जो कॉलम दिखाई दे उसमे आपके एरिया का पिन कोड भर दे|

  • आपके द्वारा सारी जानकारी भरने के बाद आपको पेमेंट करना होगा पेमेंट लगभग 150 का करना होगा

  • इसके बाद उस form का प्रिंट निकाल कर अपनी 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो लगाकर form पर आपके साइन कर दे|

  • अब इस form में अपना एड्रेस और डॉक्यूमेंट लगाकर Income Tax Department को भेज दे इस form पर Application For Pan लिखे और Itd को भेज दे,form को ऑनलाइन भरने के बाद 15 दिन के अन्दर भेजना जरुरी है|

पेन कार्ड के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट :-


आपको पेन कार्ड बनवाने के लिए form के साथ कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट भी लगाना जरुरी होता है हम आपको ये बता दे कि कौन कौन से जरुरी डॉक्यूमेंट लगते है पेन कार्ड एप्लीकेशन form के साथ| आप इन में से कोई भी documant लगा सकते है| 


Pen card kaise banaye ..? pen card ke liye online apply kese kare- pan card online आवेदन से जुडी साडी जानकारी in Hindi Update



Identity Proof:-

app Identity Proof के लिए आपका राशन कार्ड वोटर id कार्ड और पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस भी लगा सकते है|

Address Proof Ke liye

app Address Proof के लिए आपका पासपोर्ट driving license, aadhar card, voter Id card भी लगा सकते है| 


Date of Birth Proof

इसके लिए आप जन्म प्रमाण पत्र और आपकी 10th 12th कि मार्कशीट का भी इस्तेमाल कर सकते है|

Pen card kaise banaye ..? pen card ke liye online apply kese kare- pan card online आवेदन से जुडी साडी जानकारी in Hindi Update

Also Read..  पेन कार्ड नंबर कैसे check करे 


नोट :-

पेन कार्ड के लिए कोई ऊम्र निर्धारित नहीं है यह कोई भी व्यक्ति किसी भी ऊम्र में बनवा सकता है चाहे वो बलिक हो या नाबालिक हो | सिर्फ नाबालिक सीधे अपने पेन कार्ड के लिए apply नही कर सकते इसके लिए उनके माता पिता पेन कार्ड के लिए apply कर सकते है| और कि भी पेन कार्ड apply करने के लिए सिर्फ आधार कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकता है| जब उसमे आपकी Age सभी लिखी होनी चाहिए|

तो दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरुर बताये और उम्मीद करते है अब आपको पेन कार्ड apply करने में कोई परेशनी नहीं होगी और फिर भी कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है|

No comments:

Post a Comment