हेल्लो दोस्तों आप जॉब interview questions कि टिप्स को लेकर यहाँ आये है तो इसका मतलब है कि आप जरुर किसी इन्टरव्यू के लिए जा रहे है,जाने वाले है या फिर जाना चाहते है तो हम आप को इन्टरव्यू से related आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिससे आपको जॉब पाने में आसानी होगी और आपको जॉब भी मिल ही जाएगी यदि आप हमारे द्वारा बताये rules को ध्यान में रखेगे | दोस्तों कई लोग इन्टरव्यू में बहुत सी गलती कर देते हे जिससे उनको जब नही मिल पाती है इसके लिए हमने नीचे कुछ सुझाव दिए है| जॉब के लिए इंटरव्यू देते वक्त क्या नहीं करना चाहिए|
one india |
सुझाव इस प्रकार हैं:
1. इंटरव्यू को लेकर बिल्कुल भी लापरवाह न रहें:
इंटरव्यू
के लिए आप कभी भी देरी से बिल्कुल भी न
पहुंचें। हमेशा ही वक़्त से पहले वह पहुचे जिससे आपकी एक अलग पहचान बनेगी| इसके
अलावा इंटरव्यू के लिए जाने से पहले कंपनी के बारे में रिसर्च जरूर कर लें और इसे
गंभीरता से लें।” क्यूकि हो सकता है आपसे पहला सवाल यही किया
जाए- आप हमारी कंपनी के बारे में क्या सोचते हैं? हमारी
कंपनी का टर्नओवर क्या है? हमारी ब्रांच कितनी है etc.”
अगर आपसे ऐसे सवाल किए जाएं और आपको कंपनी के बारे में कुछ पता नहीं
होगा तो आप मुश्किल में होंगे और आप को पहेले ही सवाल
का जवाब न दे पाने से आप को बहर भी कर दिया जायेगा इसलिए आपको उस company के बारे
में अच्छे से जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए|
2. कभी भी सिर्फ ‘हां’ या ‘ना’ में जवाब न दें इसका रखे खास खयाल:
इन्टरव्यू
देते समय इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि पूछे जाने वाले सवाल का सिर्फ “हा”
या “ना” में जवाब नहीं देना चाहिए| पूछे गए सवाल का जवाब “हा” या “ना” में
ख़त्म न होकर एक पूरी लाइन में ख़त्म होगा चाहिए| ध्यान रहे उस समय फालतू कि बकवास न
करे| इंटरव्यू में आपका व्यवहार उस शख्स पर आधारित होना चाहिए जो आपसे सवाल कर रहा
है। जवाब को एक शब्द में देने से बचना चाहिए, और ऐसा
कभी भी न करे, अगर आपसे कोई सवाल पूछा गया हो और आप सवाल के
जवाब में सिर्फ ‘हां’ या ‘ना’ कह रहे हैं तो इससे आपके इंटरव्यू पर खराब
प्रभाव पड़ेगा।
https://oneindia07.blogspot.com/ |
3. इंटरव्यूअर से ज्यादा दोस्ताना रवैया न बनाएं:
जेसा
कि कुछ लोगो में खासियत होती है कि वो किसी से भी बहुत जल्दी फ्रेंडली हो जाते है
तो इस बात का खास तोर पर ध्यान रखे कि इंटरव्यू
के वक्त अपनी सीमाओं में बने रहें, हां आप
इंटरव्यूअर सेे दोस्ताना रवैया रखिए मगर बहुत ज़्यादा फ्रेंडली होना इंटरव्यूअर के
मन में आपके लिए नकारात्मक इंप्रेशन बना सकता है और वो आपको इस वजेह से भी रिजेक्ट
कर सकता है| इसके अलावा आपको सवालों का जवाब अपनी पूरी क्षमता और ईमानदारी के साथ
देना चाहिए| ईमानदारी का भी बहुत फर्क पड़ता है|
4. इंटरव्यू रूम से जल्दबाजी में न निकलें:
अक्सर
यही देखा जाता है कि युवा वर्ग इन्टरव्यू के बाद सलेक्ट नहीं होने कि वजेह से या
फिर नर्वस होकर उस रूम से जल्दी से बहार निकल जाते है जिसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता
है| इस बात को कभी भी न भूलें कि इंटरव्यू उस वक्त खत्म नहीं होता है जब सवाल खत्म
होते हैं यह तब खत्म होता है जब आप कमरे से बाहर निकलते हैं। इन्टरव्यू रूम से
बाहर निकलने से कैंडिडेट मुड़कर ये कहे कि “मुझे वाकई ये जॉब चाहिए, में ये काम बहुत अच्छे से कर सकता हु” तो इसकी एक छाप छूट जाती है।”
5. उम्मीदवारों से अपनी तुलना न करें:
हमेशा
ये देखा गया है कि लोग अपनी तुलना किसी और से करने लगते है वो इन्टरव्यू के दोरान
अपने आप को बड़ा दिखने के लिए दुसरो को नीचा दिखने लगते है ऐसा बिलकुल भी न करे
इससे बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है और इन्टरव्यू लेने वाले कि नजरो में हमारी इमेज
ख़राब हो जाती है| आप को इस बात का खास खयाल रखना है दूसरे उम्मीदवारों से अपनी
तुलना करने से बेहतर है यह बताएं कि आप क्या कर सकते हैं। इस बात को कभी भी न
भूलें कि आप हमेशा नंबर वन नहीं हो सकते हैं। आप कभी भी अपने आपको Perfect
न समझे| क्यूकि हो सकता है जॉब के लिए किसी और को चुना हो, मगर बाद में वह उम्मीदों पर खरा न उतरा हो तो उस स्थिति में मैं वोह आपको
बुला सकते है। इसलिए जरूरी है कि आप बेहतर प्रदर्शन करें, ये
छोटी-छोटी चीजें बहुत मायने रखती हैं।”और आप हरदम अपने आप को बेहतर करने की कोशिस करे|
https://oneindia07.blogspot.com/ |
तो
दोस्तों आपको हमारा ये पोस्ट केसा लगा कमेंट करके जरुर बताये और अपने दोस्तों को
जरुर शेयर करे क्या पता आपके शेयर करने से वो इसे सीख कर एक अच्छी जॉब पा सके तो
इस पोस्ट को अपने social account’s पर सभी के साथ शेयर करे| और इस तरह के और
artical और पोस्ट पड़ने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहिये और social media से
भी connect रहिये|
धन्यवाद
Thank you
wow thanks
ReplyDeleteGreat topic,Got to know a lot! Thanks.
ReplyDeleteBest Digital Marketing Training Course in Kolkata
Best Digital Marketing Training Centre in Kolkata
Best Digital Marketing Training Center in Kolkata
Best Digital Marketing Training Institute in Kolkata
Best SEO Training Institute in Kolkata
Best SEO Training Centre in Kolkata
Best SEO Training Center in Kolkata
Best SEO Training Course in Kolkata
Sir, I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information. I have written a post similar to your post, so if you like it, please approve it
ReplyDeletehttps://shivatechnical.com/digital-marketing-kya-hai/
https://shivatechnical.com/gio-offers/